गया जिला के टॉप 10 अपराधी डोभी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार

लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांडो में चल रहा था फरार।




शेरघाटी। गया पुलिस एवं एस०टी०एफ० के संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप 10 अपराधियों में शुमार एवं लूट/आर्म्स एक्ट के कई कांडो में वांछित और 50 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के रामभज्जू यादव के रूप में किया गया है।

शेरघाटी डीएसपी शैलेंद्र सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण करने के लिए टॉप-10 अपराधकर्मियों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाकर जगह-जगह पर पुलिस छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

जिलास्तरीय टॉप-10 अपराधकर्मियों के सूची में शामिल रामभज्जू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे बताया कि रामभज्जू यादव के ऊपर शेरघाटी, बाराचट्टी, आमस, आरा के नवादा थाना में इत्यादि लूट एवं आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। जिसकी पुलिस वर्षों से तलाश कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी अपने घर डोभी थाना के ग्राम खेदा बीघा में आया हुआ है। जिसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक गया को दिया गया और उनके निर्देशन में तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी,एवं एस०टी०एफ० के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलित कर लगातार छापामारी की जा रही थी। विशेष टीम के द्वारा छापामारी कर पुलिस ने अपराधी के घर से गिरफ्तार किया है।


उल्लेखनीय है कि 22 नवम्बर 2015 को वादी के द्वारा आमस थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि जब ये कोडरमा से औरंगाबाद जा रहे थे तो आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड के पास गाड़ी रोक कर आराम कर रहे थे। उसी समय एक मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और पिस्तौल सटाकर कुछ नगद रूपया एवं गले से सोने के चैन,मोबाईल एवं अन्य कागजात छीनकर भाग गए थे। इस संबंध में आमस थाना द्वारा कांड संख्या-189/15 मामला दर्ज किया गया है। पकड़ाये अभियुक्त रामभज्जु यादव की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।


अपराधिक इतिहास (अबतक प्राप्त सूचना अनुसार)
1.आमस थाना कांड संख्या-201/20, धारा- 393/ 307/ 34 (02) बाराचट्टी थाना कांड संख्या-210/20, धारा- 504/506/212/34 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट। (3) बाराचट्टी थाना कांड संख्या-123/20,धारा-392। (4)शेरघाटी थाना कांड संख्या-86/20,धारा-392।(5) बाराचट्टी थाना कांड संख्या-185/16, धारा-147/148/149/307/353/414 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल० ए० एक्ट एवं 14/16/18/203बी/40 यु०ए०पी० एक्ट।
(6).बाराचट्टी थाना कांड संख्या-186/16, धारा- 364 /323/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।(7) बाराचट्टी थाना कांड संख्या-187 /16,धारा-387/323/307/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट।(8) आमस थाना कांड संख्या-189/15,धारा-395।(9) नवाद (आरा) थाना कांड संख्या-592/14,धारा 395 मामला दर्ज है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here