वजीरगंज।प्रखंड के तरवां केदारनाथ खेल मैदान के एक कोने में बने किसान के खलिहान में शुक्रवार की सुबह आग लगने से सैंकड़ो धान का बोझा जलकर राख हो गया। इस संबंध में पीड़ित किसान कारू चौधरी ने सीओ को आवेदन देते हुए बताया कि सुबह दस बजे किसी अज्ञात लोगों द्वारा धान के बोझों में आग लगा दी गई। जिसके बाद हमलोगों ने मोटर पंप की सहायता से आग बुझाने में जुट गये, इसी दरम्यान मिनी दमकल भी पहुंची, लेकिन तबतक सैंकड़ो बोझे जलकर नष्ट हो गये, जिससे लगभग डेढ़ लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इस आपदा में राहत के लिये सरकारी सहयोग की मांग किसान ने सीओ से की है।