रजौली (नवादा )।रजौली प्रखंड के करीगांव निवासी सह युवा समाजसेवी विजय ठाकुर के आकस्मिक निधन के उपरान्त मांगलवार की संध्या पहर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करीगांव स्थित आवास पर इनके बड़े पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा के देखरेख में आयोजित की गई |श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रखंड के प्रबुद्धजनों एवं अन्य सगे सम्बन्धियों ने दिवगन्त विजय ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया एवं इनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की |विदित हो कि दिवंगत विजय ठाकुर की आकस्मिक निधन गत 29जनवरी को प्रयागराज में कुम्भ स्नान के दौरान हुई भगदड़ में दबकर घायल हो गए थे जिसके बाद इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई थी |प्रयागराज से इनका पार्थिक शरीर एम्बुलेंस के द्वारा करीगांव लाया गया था एवं दाह संस्कार किया गया था |
इस मौके पर प्रखंड के प्रबुद्धजन सकळदेव सिंह, सुरेश सिंह, पर्मेन्द्र सिंह, ललन पंडित, मंटू सिंह, बंटी सिंह, शिवम् सिंह, अंगत राजवंशी,धर्मेन्द्र शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, सुबोध शर्माअनिल शर्मा, अरविंद शर्मा अजितकुमार दिवाकर, कुमार निशांत, संतोष कुमार प्रियंका शर्मा,विनीता शर्मा,नेहा शर्मा सहित अन्य लोगो ने इनकी श्रद्धांजलि सगा में शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित की