Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedशोकाकुल परिजनों से पूर्व मंत्री ने की मुलाक़ात दिया ढाँढस

शोकाकुल परिजनों से पूर्व मंत्री ने की मुलाक़ात दिया ढाँढस

शेरघाटी।शेरघाटी के मिश्रा टोली के रहने वाले पूर्व रिटायर शिक्षक कामेश्वर पांडे अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे तभी बीच रास्ते में भदोही में सड़क हादसे में पूरा परिवार घायल हुआ जिसमें बड़ी बहू आशा पांडे, बेटा दिलीप पांडे एवं घर के इकलौती बेटी अंजली पांडे की मौत हो गई थी जैसे-जैसे लोगों को खबर मिल रही है परिवार से उनसे मिलने लोग पहुंच रहे हैं हादसे के बाद इलाके के लोग गम में डूबे हुए हैं हालात ऐसी थी की जब हादसा हुआ तो कोई कुछ अपनों से बताने मे असमर्थ थे की हादसा अचानक हो कैसे गया रात के अंधेरे में हुआ हादसा अचानक तीन परिवार का साया उठ गया दिलीप पांडे की मौत से पुर्व तीन साल पहले पत्नी का निधन हो गया ख़बर जैसे जैसे लोग को खबर मिली लोग मिलने जुलने का सिलसिला जारी है शेरघाटी के पुर्व विधायक एवं मंत्री डॉ, विनोद प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रम प्रकाश, समाजसेवी आबीद ईमाम, पशु नाथ पाठक, संतोष गुप्ता, रामस्वरूप स्वर्णकार , कौशल पांडे इत्यादि लोग घर पहुंच कर संवेदना प्रकट की है मंत्री विनोद यादव ने हर संभव मदद के लिए कहा है कि जहां तक हो मदद करेंगे

Most Popular

error: Content is protected !!