वजीरगंज।वजीरगंज – फतेहपुर रोड में तरवां जाकिर मोड़ के निकट बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे फतेहपुर की ओर से बालु लदा अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे एक मिल दुकान में जा घुसा। टक्कर जोरदार थी, जिसके कारण दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये एवं घायल चालक एवं उपचालक को बाहर निकाला, वहीं मिल में सफाई कर रहा एक युवक चोटिल हो गया। सभी का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया। यह मात्र संयोग था कि किसी की जान नहीं गई। टक्कर से मिल दुकान पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। संध्या पहर लगभग 4 बजे पुलिस प्रशासन ने सड़क पर पलटा हाइवा को उठवाया गया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है, आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जायगा।