Monday, April 28, 2025
HomeUncategorizedबेलागंज के पीर बिगहा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पांच...

बेलागंज के पीर बिगहा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पांच जख्मी

स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शांत कराया मामला।


बेलागंज।बेलागंज थाना क्षेत्र के पीर बिगहा शिव मंदिर के समीप बैठे कुछ लोगों के बीच आपस में विवाद हो गया। देखते देखते बात बढ़ गई और तू तू मैं मैं हाथापाई और ईट पत्थर पर पहुंच गई। जिसके बाद ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। कुछ देर बाद एक पक्ष के कुछ असामाजिक तत्व के युवकों द्वारा मामले को फिर से विवादित बना दिया गया और झगड़े को सांप्रदायिक रूप देने की नाकाम कोशिश की गई। मामला बढ़ते बढ़ते हिंसक झड़प का रूप धारण कर लिया और दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की तत्काल सूचना बेलागंज थाना की पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पहुंच बेलागंज थाना और चाकंद थाना की पुलिस ने मामले को शांत कराया। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। घटना की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे एएसपी अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी विधि व्यवस्था रविप्रकाश सिंह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ओर से आठ संदिग्ध उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिसके बाद सोमवार की दोपहर एएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित डीएसपी विधि व्यवस्था रविप्रकाश सिंह, चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह, बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, बेलागंज एवं नगर प्रखंड में अंचलाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के कई वरीय अधिकारियों ने भाग लिया। जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि जीवन पर्यंत एक साथ जीने वाले लोगों के बीच कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा उन्माद की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है इससे बचें। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज के आपसी सौहार्द बिगाड़ने और साम्रदायिक द्वेष उत्पन्न करने का कोशिश करे उसे चिन्हित कर पुलिस प्रशासन को उसकी जानकारी दें। वैसे लोग किसी का भला नहीं कर सकते, चाहे वो किसी जाति धर्म या संप्रदाय के हों। उन्होंने ग्रामीण से खासकर युवाओं से अपील किया कि बेवजह के झगड़े में पड़कर अपना भविष्य खराब न करें। वहीं बैठक में उपस्थित स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता रंजेश कुमार ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते पूरे पंचायत में लोगों को, चाहे वे किसी जाति धर्म के हो अपना परिवार मनाते है। कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा हमलोगों के बीच का आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। जो ठीक नहीं है। बैठक के दौरान दोनों पक्षों के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे आपसी सौहार्द के जीते आए है और ये सौहार्द हमेशा बना रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular