वजीरगंज। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ ने रवाना किया। बीडओ प्रभाकर सिंह ने बताया कि जागरूकता रथ पर सवार जन चेतना टीम के सदस्य स्कूल एवं गांव के चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर आपदा से बचाव एवं प्रभावित होने पर प्राथमिक उपचार के बारे में ग्रामीणों एवं बच्चों को बतायेंगे। जागरूकता टीम के सदस्य नौलेश सिंह, तरूण कुमार, रविश कुमार एवं धनंजय कुमार ने बताया कि राज्य में नदियों, तालाबों, गड्ढों आदि में स्नान करने एवं रोजाना के कार्यों को सम्पन्न करने के दरम्यान बच्चे, किशोर – किशारी एवं व्यक्तियों की डूबकर मौत हो जाती है। आसमान से वज्रपात होने एवं गर्म हवाओं की चपेट में आने से भी लोगों की मौत हो रही है। इन सभी से बचने के लिये कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। हमलोग पहले दिन घुरियावां पंचायत अंतर्र्गत् कोल्हना, मुन्दीपुर एवं रघुनाथपुर गांव में जाकर बच्चों एवं ग्रामीणों के बिच कार्यक्रम आयोजित कर मॉकड्रील के माध्यम से बचाव के उपाय सिखाये तथा संबंधित मौसम में बचाव के तरिके बताये।