Saturday, October 25, 2025
HomeBiharबीडीओ ने बिना लाईसेंस का जुलुस नहीं निकालने का दिया निर्देश, डीजे...

बीडीओ ने बिना लाईसेंस का जुलुस नहीं निकालने का दिया निर्देश, डीजे पर भी रहेगा प्रतिबंध

वजीरगंज। वजीरगंज थाना परिसर में गुरूवार को मुहर्रम पर्व पर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रभाकर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जितने भी ताजिया कमिटी हैं वे सभी अपना – अपना लाइसेंस जरूर बनवा लें, उसके बगैर जुलुस न निकालें। जुलुस में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित है और साउण्ड सिस्टम पर धर्म एवं जाति को संबोधित करने वाले गाने न बजायें। पुलिस एवं प्रशासन मुहर्रम पर्व को आपके सहयोग से शांति एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिये संकल्पित है। आयोजन के पश्चात भी अगर कमिटी या उपद्रवी द्वारा गलत कार्य करने का साक्ष्य मिलेगा तब भी कड़ी कार्रवाई की जायगी। जिला पदाधिकारी द्वारा जारि सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जायगा। बैठक में केनार, तरवां, जमुआवां एवं अन्य जगह से आये ताजिया कमिटी सदस्यों ने अपनी – अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। बीडीओ ने कहा कि जुलुस निकलने से लेकर करबला तक पहुंचने तक क्षेत्र में बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी और झूलते तारों को टाइट करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया गया है। जुलुस के दरम्यान मंदिर और मस्जीद वाले रास्तों पर विशेष नजर रखी जायगी तथा पुलिस – प्रशासन पेट्रोलिंग चलती रहेगी, लेकिन उस दरम्यान आपलोगों को कोई संदिग्ध या उपद्रवी व्यक्ति दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि घटनाओं को होने से पहले रोक दिया जाय। मौके पर थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा एवं दर्जनों शांति समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि समूह उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!