वजीरगंज। आगामी विधानसभा चुनाव में वजीरगंज विधानसभा उम्मीदवारी के लिये दावा कर रहे भाजपा नेता जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ फन्नू बाबु ने गावों में अपने समर्थकों के साथ जाकर जनसंकर्प अभियान के तहत ग्रामीणों से मिलकर उनकी अपनी बात रखी। भाजपा नेता जितेन्द्र प्रताप कहते हैं कि इस बार वजीरगंज में स्थानीय उम्मीदवार को ही विधायक बनना चाहिये। शनिवार को वे कुर्किहार देवी मंदिर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने पूजा अर्चना कर कुर्किहार के ग्रामीणों से मिलकर बात – चीत की। इसके अलावे अढ़वां, जमुआवां, तिलोरा एवं अन्य गावों में भी ग्रामीणों से मिलकर जनसंपर्क किया।