Sunday, December 7, 2025
HomeBiharमहाबोधि कॉलेज के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ाया देशी पिस्टन।

महाबोधि कॉलेज के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ाया देशी पिस्टन।

शिफ्ट डिजायर कार से एक देशी पिस्टन बरामद।

मुफस्सिल थाना अंतर्गत रासनोत तरैया का रहने वाला है गिरफ्तार  विकाश।


बेलागंज। बेलागंज थाना को इस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चुनाव के बाद चल रहे वाहन चेकिंग अभियान में एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है। साथ में स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HP 06,A – 6182 है पुलिस ने जब्त किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि बेलागंज थाना अंतर्गत महाबोधी कॉलेज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक शिफ्ट डिजायर कार पुलिस को देखकर भागने की प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल ने धर दबोचा। साथ में पुलिस गाड़ी के ड्राइवर एवं कार मालिक दोनों एक ही व्यक्ति से जब पूछताछ की गई, तब व्यक्ति ने लड़खड़ा कर बोलने लगा, उसके बाद पुलिस विधिवत तलाशी ली तो कर के अंदर से एक देसी पिस्टन बरामद किया गया। युवक की पहचान मुफस्सिल थाना अंतर्गत रासनोत तरैया गांव निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र विकास कुमार उम्र 36 के रूप में पहचान की गई। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त करते हुए कार मलिक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पिस्टन कहां से लेकर आ रहा है और उसकी नियत क्या थी, इसका पता लगाया जा रहा है।

Most Popular

error: Content is protected !!