वजीरगंज। बिहार में पूर्व आईपीएस अधिकारी विनय कुमार सिंह के द्वारा चलाये जा रहे महापरिवर्त्तन आन्दोलन के तहत् गुरूवार को इससे जुड़े शिष्टमंडल सदस्यों ने स्थानीय पदाधिकारी से मिलकर आवेदन देते हुए आदर्श प्रखंड बनाने में अपनी योगदान देने की अपील की। सदस्य अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि सेवानिवृत आईपीएस वीके सिंह द्वारा एक दशक पूर्व से चलाये जा रहे सामाजिक चेतना अभियान को तेज करते हुए महापरिवर्त्तन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रखंड क्षेत्र में उनके चयनित कमिटी सदस्य स्थानीय स्तर पर गावों में कमिटी बनायेंगे और स्थानीय मामला थाना पहुंचने से पहले हल करने का प्रयास सभी के सहयोग से करेंगे। वहीं शिक्षा, रोजगार, स्वच्छता एवं अन्य मुद्दों पर भी कमिटी कार्य करेगी। इन सभी में सहयोग के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी , थानाध्यक्ष, चिकित्सा पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीईओ को आवेदन देकर वजीरगंज को आदर्श प्रखंड बनाने में सहयोग की मांग की है।