Saturday, October 25, 2025
HomeBiharप्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम, एसएसपी, ने किया स्थल निरीक्षण।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम, एसएसपी, ने किया स्थल निरीक्षण।

बेलागंज के पाली गांव में प्रधानमंत्री का होना है कार्यक्रम



बेलागंज थाना क्षेत्र के पाली गांव में एसपी आनंद कुमार एवं जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने स्थल निरीक्षण किया, मौके पर सिटी एसपी, एसडीएम किसलय श्रीवास्तव विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह भी साथ मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेलागंज के पाली गांव में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसके लिए स्थल की जांच की जा रही है, ताकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सफल हो सके। हालांकि अभी पूरी तरह से स्थल का चुनाव नहीं हो सका है और ना ही अभी कोई तारीख निकल कर आ रही है सामने की कितने तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है, हालांकि बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार का कहना है कि करीब 20 तारीख को ही पार्टी के तरफ से समय निर्धारित किया गया है इसीलिए अब स्थल निरीक्षण किया जा रहा है और जो भी हो काम जल्द से जल्द निपटारा किया जा रहा है, मौके पर बेलागंज अंचल अधिकारी गजानंद मेहता, मनरेगा पीओ, बिजली विभाग के जेई कौशलेंद्र कुमार, स्थानीय मुखिया पप्पू कुमार सहित कई लोग निर्धारित स्थल पर मौजूद थे।

Most Popular

error: Content is protected !!