Friday, July 18, 2025
HomeBiharएक पेड़ माँ के नाम 2.0 के तहत सीयूएसबी एवं सशस्त्र सीमा...

एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के तहत सीयूएसबी एवं सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण अभियान

गयाजी। एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम के तहत दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) एवं 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) गयाजी के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया | सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मधुकर अमिताभ, कमांडेंट 29 वाहिनी, एसएसबी, गयाजी एवं श्री राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) गया शामिल हुए |  वृक्षारोपण कार्यक्रम  में सीयूएसबी के कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, उपकुलसचिव श्री प्रतीश कुमार दास के साथ संकायगण, कर्मचारीगण, विद्यार्थीगण तथा सशस्त्र सीमा बल  के अधिकारीगण एवं अन्य बालकर्मी शामिल हुए |

कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण की हमारी प्राचीन परंपरा रही है जिसे वर्तमान परिदृश्य में पुनः जागृत करने की आवश्यकता है |  पर्यावरण के अनुसार हमें अपने को ढालना चाहिए, पर्यावरण के अनुसार जीवन पद्धति अपनी बनाई जानी चाहिए और एनवायरनमेंट फ्रेंडली लाइफ स्टाइल को अपनाना चाहिए। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को लेकर उठाए गए क़दमों एवं प्रयासों की सराहना की |  सीएपी 25 के तहत माननीय प्रधानमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से परिवर्णी शब्द ‘लाइफ’ (LiFE) दिया है जिसका अर्थ लाइफ फॉर इनवायरनमेंट है | इसका उद्देश्य है कि इन्वायरमेंट के अनुसार हम अपना लाइफस्टाइल बनाएं जो हमारी प्राचीन परंपरा रही है | हमारे यहां यह परंपरा रही है बिस्तर से उठकर के व्यक्ति जब पैर रखता था तो पैर रखते समय भी पहले पृथ्वी को प्रणाम करता था | यह संस्कृति इतनी संवेदनशील रही है  और इसी पृथ्वी से जीवन है एक ही यह ग्रह है जिस पर लोगों का वास है | जंगल, जल, जानवर और जमीन इसकी सुरक्षा और इसी से जीवन है तो वृक्ष हम अपनी माँ के नाम पर लगाएं |  उन्होंने एसएसबी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि सीयूएसबी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है आगे भी समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे | 

इस अवसर पर  श्री मधुकर अमिताभ, कमांडेंट 29 वाहिनी, एसएसबी ने अपने संबोधन की शुरुआत कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह द्वारा  वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सहमति देने पर साधुवाद दिया | उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सीयूएसबी परिवार के लोगों को 1962 में चीन युद्ध के पश्चात सशस्त्र सीमा बल की 1963 में स्थापना से लेकर अब तक के सफर तथा उद्देश्यों से अवगत कराया | श्री अमिताभ ने कहा कि हमें वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर लोगों को अभियान के माध्यम से जागरूक करना पड़ता है |  जबकि एक सभ्य समाज में इन विषयों के प्रति अन्तश्चेतना होनी चाहिए | सरकार और विभिन्न संस्थानों के लगातार प्रयासों के बावजूद हमारी अन्तश्चेतना उस स्तर तक नहीं पहुंचीं है इसलिए हम आगे भी सीयूएसबी के सहयोग से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे |  वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाने और एक पेड़ माँ के नाम पर लगाने का प्रण लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular