वजीरगंज।अपने भाई की दीर्घायु के कामना का पर्व करमा बुधवार को वजीरगंज प्रखंड क़े शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास क़े साथ मनाया गया। अपने भाई की दीर्घायु की कामना को लेकर करमा पर्व मनाने की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। इस अवसर पर में घर से लेकर बाजार तक चहल पहल रही। बहनों ने दिन भर उपवास रखकर शाम में पारंपरिक रीति रीवाज से पूजा अर्चना की। करमा पर्व को लेकर कुंवारी बहनों व महिलाओं ने बाजार में करमा के डांड़ व काशी की खरीदारी की। शाम को भगवान शिव, माता पार्वती व श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर सैकड़ों बहनों ने अपने भाईयों के दीर्घायु होने की कामना की।पुरोहित विशाल पांडेय ने बताया कि भाद्रपद की कृष्ण पक्ष एकादशी को यह पर्व मनाया जाता है। पर्व के दिन सभी बहनें अपने भाईयों की लम्बी उम्र की कामना करती है। वजीरगंज प्रखंड क़े डाकबंगला स्थित करमा पूजा कर रही आकांक्षी,साक्षी ,तन्नू ,
नीशू ,सपना ,पूजा एवं अन्य बहनों ने बताया कि हमलोग हरेक वर्ष अपने भाई की लंबी उम्र की कामना को लेकर करमा का व्रत रखती हूँ और भगवान भोलेनाथ से अपने भाई क़े जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना करती हूँ। कुल मिलाकर वजीरगंज प्रखंड क़े शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करमा का पर्व हर्षोल्लास क़े साथ मनाया गया।फोटो- अपने भाई की दीर्घायु की कामना को लेकर करमा पूजा करती बहने