Friday, October 24, 2025
HomeBiharकिराना स्टोर से लाखों के समान एवं पैसे पर चोरों ने किया...

किराना स्टोर से लाखों के समान एवं पैसे पर चोरों ने किया हाथ साफ

कुछ दिन पहले ही चोरी का गिरोह का हुआ है भंडाफोड़।


एन एच 22 पर महाबोधी कॉलेज के सामने की घटना।


पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार।



बेलागंज।बेलागंज थाना क्षेत्र के ओर के पास एन एच 22 पर चोरों ने एक किराना दुकान में हाथ साफ कर दिया, या मामला बीते रात की है, दुकान के मालिक बंटी कुमार ने जब सुबह दुकान खोलने दुकान पर आया तो देखा कि हमारा शटर टूटा हुआ है और उसमें से करीब सत्तर हजार के समान एवं गले में रखे ₹5000 नगदी को ले उड़ा, आवेदक बंटी कुमार पिता अशोक साव ग्राम नेउरी थाना बेलागंज में लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है आपको भी जानकारी है कि बीते दिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया था।

Most Popular

error: Content is protected !!