Thursday, September 11, 2025
HomeBiharढिबरी गांव में महबूब शेख के घर से लाखों की चोरी, बक्से...

ढिबरी गांव में महबूब शेख के घर से लाखों की चोरी, बक्से और पलंग के नीचे रखे रुपये व गहने ले उड़े चोर

कोंच। कोंच थाना क्षेत्र के ढिबरी गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ग्रामीण महबूब शेख के घर को निशाना बनाया और घर में रखे करीब साढ़े चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार चोरों ने घर के बक्से से 3 लाख 40 हजार रुपये नगद, पलंग के नीचे से 15 हजार रुपये नगद और करीब एक लाख रुपये के आभूषण उड़ा लिए। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे तब हुई, जब घर के सदस्य जागे और बक्सा खुला देखा।

पीड़िता सोनी खातून ने बताया कि उनके पति महबूब शेख बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। वहीं उनकी बड़ी बहन, जो जयपुर (राजस्थान) में रहती हैं, वे कई महीनों से रुपये भेज रही थीं। इन्हीं पैसों को सोनी खातून अपने घर के बक्से में सुरक्षित रखती थीं। बहन ने कहा था कि घर लौटने पर वह इन रुपयों से मकान बनाएंगी। संयोग से बड़ी बहन मंगलवार को ही जयपुर से घर पहुंचीं, लेकिन चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही स्तब्ध रह गईं।

मामले की सूचना तत्काल कोंच पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। सुबह करीब 11 बजे अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चोरी की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। उन्होंने रात्रि गश्ती को सुदृढ़ करने की मांग की।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। कोंच थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Most Popular

error: Content is protected !!