Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedफरियादियों के लिए आमस थाना मे बना शेड

फरियादियों के लिए आमस थाना मे बना शेड



आमस। आमस थाना मे फरियादियों को बैठने के लिए बना शेड. आमस पंचायत के मुखिया मनोज यादव के अथक प्रयास से मनरेगा योजना के तहत बना शेड. मुखिया मनोज यादव ने कहा की आमस थाना परिसर मे शेड की कमी थी जिसका निर्माण कराया गया गया है.रविवार को आमस प्रमुख लड्डन खान ने फीता काटकर शेड का उदघाटन किया.

Most Popular

error: Content is protected !!