Monday, June 23, 2025
HomeUncategorizedवरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार मिश्रा की सड़क हादसे में निधन, श्रमजीवी पत्रकार...

वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार मिश्रा की सड़क हादसे में निधन, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जताए शोक
गया.


गयाजी।गयाजी के वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार मिश्रा की गुरूवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में  निधन हो गया. देर शाम गया बोधगया रिवर साइड रोड के अमवा गांव के पास सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. घायलावस्था में पीएचसी बोधगया फिर एम्स ले जाया गया. जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित किया. वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्रा की निधन की सूचना लहर की तरह फैल गयी. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया शाखा ने संबंध में गहरी संवेदना व शोक जताया है. अपने बीच से एक साथी परिवार के लिए बेटा, पिता जैसे रिश्ते खोने पर शोकाकुल परिवार के लिए ईश्वर से धैर्य की कामना की है. विनय कुमार मित्रा वर्तमान में दैनिक जागरण से करीब 25 सालों से जुड़े थे. इसके पूर्व भी विभिन्न अखबारों में अपनी लेखनी से जुड़े थे. शोक व्यक्त करने वालों में  शोक व्यक्त करने वालों में सीनियर पत्रकार कमलेश कुमार सिंह, श्याम भंडारी, कंचन कुमार सिन्हा, पंकज कुमार, रौशन कुमार, मनोरंजन कुमार, रंजन सिन्हा, राजेश कुमार उर्फ मिक्की, गोपाल प्रसाद सिन्हा, नीरज कुमार,  प्रदीप कुमार सिंह, कुमुद रंजन, जय प्रकाश कुमार, अजीत कुमार, पंकज कुमार उर्फ डब्ली, जितेंद्र कुमार मिश्रा, राजकुमार राजू, मनोज कुमार, रत्नेश कुमार, सुजीत कुमार, सुभाष कुमार, अभिषेक राज, सदात अनवर, संजीव सिन्हा,  सनत मिश्रा, सौरभ शरण, राजेश कुमार, रोहित कुमार, अजय सिंह, हरिबंश कुमार, रविशंकर कुमार, पप्पु कुमार, राजीव रंजन, उपेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, अशीष कुमार, नीतम राज, धर्मेंद्र कुमार, एलन लिली, रविकांत कुमार, धीरज सिन्हा, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, नंदन शर्मा, समेत अन्य शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular