चंदन कुमार पर कार्रवाई करें एसएसपी, कल होगा प्रोटेस्ट मार्च
वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सौंपा गया लिखित आवेदन
बेलागंज।घटना की जानकारी लेने बेलागंज थाना पहुंचे माले नेताओं के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग का मामला सामने आया है।
घटना की जानकारी देते हुए भाकपा माले बेलागंज प्रखंड सचिव सूर्यविलास पासवान और मो. शेरजहां ने कहा कि थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में मारपीट एवं मुबारकपुर में अपहरण की घटना पर जानकारी लेने 8 जून को थाना पहुंचे थे।
ड्यूटी पर थाना में मौजूद एसआई चंदन कुमार ने बिना किसी कारण के माले नेताओं के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। मना करने पर जाति सूचक गलियां और भाकपा माले को लेकर अनाप शनाप कहने लगा। साथ ही केस करने की धमकी भी दी।
वहीं सूर्य विलास पासवान ने कहा कि बेलागंज में अपराधियों का बोलबाला चल रहा है। अपराध नियंत्रण में बेलागंज पुलिस पूरी तरह फेल है। थाना में ठग दलाल किस्म के लोग की पैरवी चलती है।
माले नेताओं ने सोमवार को एसएसपी के नहीं रहने पर मेल कर दिया वहीं आईजी से मिलकर आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
वहीं भाकपा माले की ओर से इस घटना के खिलाफ मंगलवार को बेलागंज बाजार में प्रोटेस्ट मार्च किया जाएगा।
नेताओं ने कहा कि एक तरफ बिहार पुलिस पीपल्स फ्रेंडली पुलिसिंग की बात करते हैं मगर यहां थाना में बैठे पुलिसकर्मी उसे ठेंगा दिखा रहे हैं।