-वैवाहिक कार्यक्रम के दरम्यान डीजे पर जाति सूचक गाना बजाने से सूढ़नी में हुई थी दो पक्षों के झड़प,
-बाद में एक महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
वजीरगंज । प्रखंड के पतेड़ मंगरावां पंचायत अंतर्गत सुढ़नी गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दरम्यान जाति सूचक गानों पर डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी एवं मारपीट के मामले में दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा गया है। डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि सुढ़नी गांव में डीजे पर जाति सूचक गाना बजाने के दौरान हुए झड़प में दोनों पक्षों से एक-एक अभियुक्त क्रमश: आनन्द पासवान एवं मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर पूर्व से भी मारपीट व एससीएसटी का मामला दर्ज है। वहीं संबंधित मामला दर्ज होने के बाद एक पक्ष की पीड़ित महिला ने कुछ लोगों पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है।
विदितहो कि बीते शुक्रवार को सुढ़नी गांव में गनौरी पासवान के पुत्र की शादी थी, जिसकी देव-पूजी में देवी स्थान के निकट डीजे पर खास जाति सूचक गाना बजाया जा रहा था। गाना सुनकर संबंधित जाति के कुछ युवक गाना बंद कराने गये, जिसके बाद विवाद बढ़ा और रोड़ेबाजी एवं मारपीट हुई।
एक पक्ष के चरित्र पासवान ने अपने दिये आवेदन में बताया कि लगभग बीस लोगों ने मिलकर डीजे बंद करा दिया और मारपीट की, जिसमें उनका दोनों हांथ जख्मी हो गया एवं पत्नी सुशीला देवी का सर फटा तथा बहन तारा देवी और पुतोह कल्याणी देवी भी घायल हुई है। वहीं एक बालिका के साथ छेड़छाड़ भी किया गया एवं भयभीत करने के लिये गोलियां भी चलायी गई। वहीं दूसरे पक्ष के आवेदक कुलेश्वर यादव ने पुलिस को दिये आवेदन में 18 लोगों को नामजद करते हुए बताया है कि रोड़ेबाजी में तीन लोग घायल हुए हैं। गाना बंद कराने गये लोगों पर देव-पूजी में शामिल सभी महिला-पुरूष समूह जमकर रोड़ेबाजी की है तथा हथियार का प्रदर्शन किया है।
थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है तथा वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। एक पक्ष की महिला ने जो दुष्कर्म का आरोप लगाया है उसकी भी जांच कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है।