गया।मगध विश्विद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो एसपी शाही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात किए। कुलपति ने श्री नितिन गडकरी को मगध विश्वविद्यालय बोधगया में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्यअतिथि के रूप में आमंत्रित किया। मगध विश्वविद्यालय में बिहार आर्थिक परिषद और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 22वें वार्षिक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 29-31 अगस्त 2024 को होना तय हुआ है। जिसमे संपूर्ण भारत के अर्थशास्त्री और शोधार्थी हिस्सा लेंगे और अपने आर्थिक विचार प्रस्तुत करेंगे। कुलपति महोदय ने माननीय श्री नितिन गडकरी जी को मगध विश्वविद्यालय के पुरातन गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया और बताया कि यह विश्वविद्यालय 1962 में बना था और वर्तमान में मगध क्षेत्र के लाखो विद्यार्थियों को शिक्षित करता है।