जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव का मंगलवार को चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

गया। शहर के गया जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव का मंगलवार को चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही इस दौरान उनके जीवन व उपलब्धियों पर विशेष प्रकाश डाला।  इस मौके पर बिंदेश्वर प्रसाद यादव की धर्मपत्नी मनोरमा देवी पूर्व एमएलसी ने कहा इससे समाज को अपूर्ण छती हुई है वह अपने समय में मोहनपुर जैसे प्रखंड से उठकर गया जिला के जिला परिषद अध्यक्ष बने थे।। बिंदेश्वर प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव का समाज में अनेक तरह की योजनाओं से लाभान्वित करके गरीब एवं वंचितों की आवाज बने थे। आज चौथी पुण्यतिथि के अवसर जिला परिषद कार्यालय में जिले के सभी पंचायत के मुखिया एवं सरपंच और समाजसेवी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया.इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, जैकी यादव, रॉकी यादव, सुरेश यादव, रविंदर यादव, कामेश्वर यादव, बालेश्वर यादव, श्वेता सिंह यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here