दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा आज अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत रामाश्रय प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शकुराबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में रामाश्रय प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शकुराबाद चिकित्सक अपने कार्य में लगे हुए पायें गये। स्वास्थ्य केन्द्र में कई दरवाजा का पल्ला टूटा हुआ पाया गया, जिसे अभिलंब मरम्मती करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। निरीक्षण में साफ-सफाई में अभाव पाया गया, जिसके लिए असंतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। आपातकालीन ड्यूटी पर कार्यरत डॉ अबजल से सभी एएनएम के रोस्टर की जानकारी प्राप्त किया जहां रोस्टर के अनुसार कार्य लेने का निर्देश दिया गया।