वजीरगंज के केनारचट्टी के एक टोले में फैला डायरिया, एक बच्ची की मौत

वज़ीरगंज | वजीरगंज, प्रखंड के  केनार पहाड़पुर पंचायत  अंतर्गत् केनारचट्टी के टोला वीर बिगहार में डायरिया फैलने से दर्जन भर लोग बिमार हो गये, वहीं एक बच्ची की मौत हो गई है। बुधवार को मेडिकल टीम ने जाकर गांव में कैंप किया एवं सभी बिमारों का इलाज करते हुए ग्रामीणों को आवश्यक निर्देश दिये। वहीं मामले की सूचना पर वजीरगंज विधायक विरेन्द्र सिंह भी उक्त टोला पहुंचकर स्वास्थ सेवा का जायजा लिया। मुखिया पति अमरिश कुमार उर्फ पिंकु ने बताया कि डायरिया से रंजीत मांझी की 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। वह कुछ दिनों से बिमार थी, जिसका इलाज कहीं प्राईवेट चिकित्सक से कराया जा रहा था। जायजा लेने पहुंचे विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ0 शशि शेखर ने भी टोला एवं सीएचसी पहुंकर बिमारों को मिल रही स्वास्थ सेवाओं को जायजा लिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नितिन कुमार ने बताया कि अस्पताल से चिकित्सक दल ने जाकर बिमारों का इलाज किया है एवं टोले में ब्लीचिंग का छीड़काव भी कराया गया है, अभी सबकुछ कंट्रोल में है। वहीं प्रभारी ने बताया कि बच्ची मृत अवस्था में अस्पताल पहुंची थी। बिमारी फैलने का मुख्य कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि एक महिला कहीं से बिमार होकर आयी थी, जिसके बाद धीरे – धीरे यह बिमारी कुछ लोगों में फैल गई।
फोटो :- वजीरगंज के वीर बिगहा टोले में बुधवार को डायरिया फैलने की सूचना पर पहुंचे चिकित्सक दल एवं जायजा लेने पहुंचे वजीरगंज विधायक विरेन्द्र सिंह एवं अन्य

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here