किसान पुत्र और आंगनवाड़ी सेविका का बेटा बना दरोगा, गांव में खुशी का माहौल



गया।नगर प्रखंड के केशरू धरमपुर पंचायत के केशरू निवासी मो. वसीम अकरम ने दरोगा बनकर गांव का नाम रौशन किया है।

26 वर्षीय मो. वसीम अकरम ने बताया की भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद दरोगा परीक्षा की तैयारी में लग गया था। बगैर किसी कोचिंग के घर पर रहकर सेल्फ स्टडी और यूट्यूब से पूरी परीक्षा की तैयारी की है।

वहीं किसान पिता मो. अलीम अहमद और आंगनवाड़ी सेविका मां मलका बानो ने कहा की मेरा बेटा शुरू से ही मेधावी था। बेटे की सफलता से परिवार समेत गांव में खुशी का माहौल है।

वहीं युवा नेता तारिक अनवर ने वसीम अकरम की सफलता पर बधाई देते हुए कहा की इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

चार बहनों और दो भाईयों में सबसे बड़ा मो. वसीम अकरम ने बताया की राजगीर ट्रेनिंग सेंटर में अब उसका ट्रेनिंग शुरू होगा।

वसीम अकरम का फाइल फोटो

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here