विभिन्न मांगों को लेकर सैंकड़ों गरीबों ने बोधगया प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

गरीबों को 2 लाख रुपया, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान दे सरकार– भाकपा माले


गया।गरीब भूमिहीनों से जुड़े मांगों को लेकर राज्य में चल रहे भाकपा माले के हक दो–वादा निभाओ अभियान के तहत आज बोधगया प्रखंड सह अंचल परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग शामिल रहे। माले कार्यकर्ताओं का जुलूस प्लस टू हाई स्कूल से निकला और नारेबाजी करते हुए अंचल कार्यालय पहुंचा और धरना दिया गया।

धरना कार्यक्रम का संचालन माले नेता शिशुपाल कुमार ने किया। सभा को माले नेता मालो देवी, पारो देवी, रामाधार मांझी, तेतरी देवी, बचिया देवी व प्रेरणा देवी ने भी संबोधित किया।

वहीं मुख्य वक्ता भाकपा माले नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि जाति आधारित गणना में बिहार के गरीबों की भयावह स्थिति सामने आई है। राज्य के 95 लाख परिवार अत्यंत निर्धन हैं। बगैर सरकारी सहयोग के इनका भला नहीं हो सकता है।

ऐसे में भाकपा माले का पूरे बिहार में हक दो वादा निभाओ अभियान चल रहा है। भूमिहीन परिवारों को आवास भूमि, सभी गरीबों को पक्का मकान व 95 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपया का लाभ दिलाने के लिए 60 हजार वार्षिक आय का प्रमाण पत्र के लिए सैंकड़ों लिखित आवेदन बीडीओ व सीओ को सौंपा गया।

भाकपा माले के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ व सीओ को मांग पत्र सौंपा और वार्ता हुई। पदाधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों व मांगों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

कार्यक्रम में सत्येंद्र मांझी, कौलेश्वर मांझी, दिनेश मांझी, शिबू दास, नंदू चौधरी, बिनोद चौधरी, फुलवा देवी, संगीता देवी समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे।

*मांग*

सभी 95 लाख महागरीब परिवारों को एकमुश्त 2 लाख रुपया दिया जाए।

सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवास भूमि मिले।

सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान दिया जाए।

सर्वेकृत सभी गरीब परिवारों को 60,000 रुपए का आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए।

पर्चाधारियों के जमीन पर नापी कर दखल दिलाया जाए।

गरीब परिवारों को मुफ्त 200 यूनिट बिजली और बकाया बिल माफ किया जाए।

मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपए दैनिक मजदूरी दिया जाए।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here