वजीरगंज| वज़ीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरा हॉल्ट से आगे मिशन पब्लिक स्कुल के निकट से वज़ीरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की अहले सुबह मुख्य सड़क से एक कार पर लदा 268 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है |
वज़ीरगंज थानाध्यक्ष बैंकटेश्वर ओझा ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर थाना के एस आई मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ फतेहपुर की ऒर से आ रही एक हुंडई आइटेन कार को पूरा हॉल्ट से आगे मिशन पब्लिक स्कुल के निकट रोकवाया |पुलिस गाडी को देखते ही कार चालक गाडी छोड़कर फरार हो गया |कार से बरामद 228बोतल विदेशी शराब एवं कार को जब्त कर वज़ीरगंज थाने लाया गया है और अग्रतम कार्रवाई की जा रही है।