परैया । प्रखण्ड मुख्यालय स्थित डाकबांग्ला में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता व मंच के संचालन राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख लालदेव यादव ने किया मुख्य अतिथि औरंगाबाद क्षेत्र के वर्तमान सांसद माननीय श्री अभय कुमार सिन्हा उर्फ़ अभय कुशवाहा थे श्री कुमार सिन्हा ने बताया कि आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उदेश्य संगठन का मजबूती प्रदान करना है संगठन को मजबूती बहुत अति आवश्यक है क्योंकि भविष्य का मुख्यमंत्री हमारे तेजस्वी यादव ही बने इसके लिए हम सबको अपने कर्तव्य से पीछे न हटकर संघर्ष को जारी रखने की आवश्यकता है और उन्होंने यह भी बताया की जो 15 साल में न कर के दिखाया वो हमने मात्र तीन महीने के अंदर कर दिखलाने की काम की है चुनाव जितने से पहले जो उत्तरी कोल नहर की पानी लाने की बात कही थी उसे हमने सच कर दिखाया आज उत्तरी कोल नहर में पानी आ गई और किसान भाई उसका पूरा – पूरा लाभ उठा रहे है तो मैं केवल बातो के पीछे नहीं भागता हूँ सिर्फ और काम कर दिखाने की जज्बा रखता हूँ साथ ही साथ राजद कार्यकर्ताओ को यह भी बोले की आप सभी हमारे साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर चले और आने वाली विधानसभा में जीत प्राप्त कर माननीय श्री तेजस्वी यादव को बिहार मुख्यमंत्री बनाने का काम करें इस अवसर गुरुआ विधानसभा के विधायक माननीय श्री विनय कुमार यादव, वर्त्तमान परैया प्रखण्ड प्रमुख :- श्री जितेन्द्र नारायण, जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, कुण्डल वर्मा, वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा उर्फ़ राजेश कुमार, उदय कुशवाहा, राजद युवा प्रखण्ड अध्यक्ष :- डॉक्टर अजय कुमार यादव, वरिष्ठ नेता :- श्री गनौरी प्रसाद, कपसिया पंचायत के पंचायत समिति :- कृष्णजीत कुमार रजक, मंगरामा पंचायत के पंचायत समिति, सुजीत कुमार अकेला, पंचायत समिति पति :- रंजय कुमार दास, सरपंच सतीश कुमार यादव, सत्यनारायण सिंह चंद्रवंशी, बब्लु गुप्ता, अजमतगंज के सरपंच :- महेंद्र प्रसाद यादव,मंटू यादव, नौशाद मलिक,विधायक प्रतिनिधि :- चंद्रशेखर आजाद के साथ – साथ सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे /