यूनिवर्सिटी न्यूज़ लेटर “सीयूएसबी टाईम्स 2024” का कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने किया विमोचन

गया।न्यूज़लेटर (पत्रिका) विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को संभाल तथा संजो के रखने का एक उत्कृष्ट माध्यम है | साथ-ही-साथ निश्चित अंतराल पर प्रकाशित होने वाली इस पत्रिका के माध्यम से हम देश के अन्य उच्च संस्थानों एवं बाहर के हितधारकों को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराते हैं | सीयूएसबी टाईम्स न्यूज़लेटर (पत्रिका) में माध्यम से विश्वविद्यालय का निरंतर प्रचार – प्रसार हो रहा है जिसके लिए संपादकीय टीम बधाई के पात्र हैं | उक्त बातें दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय के अर्ध-वार्षिक न्यूज़लेटर “सीयूएसबी टाईम्स 2024 (जनवरी – जून)” अंक के विमोचन समारोह में कही | इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा तथा सीयूएसबी टाईम्स के संपादक मोहम्मद मुदस्सीर आलम, जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) भी मौजूद थे | 28 पृष्ठों  न्यूज़लेटर (पत्रिका)  को कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा  द्वारा प्रकाशित किया गया है |

पीआरओ ने बताया की न्यूज़लेटर के इस अंक को विशेष रूप से सीयूएसबी को फ़रवरी 2024 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से  कैटेगरी (श्रेणी) -1 यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त करने वाला वाले बिहार राज्य का पहला एवं एक मात्र विश्वविद्यालय बनने को किया गया है  जिसे प्रमुखता से प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित किया गया है | आगे  न्यूज़लेटर में विश्वविद्यालय द्वारा छह महीने के अंतराल में अर्जित प्रमुख उपलब्धियों एवं गतिविधियों को स्मारिका के रूप में प्रकाशित किया गया है |

पत्रिका में अपने संदेश में कुलपति ने विवि के उपलब्धियों की संक्षेप में चर्चा करते हुए यूनिवर्सिटी को कैटेगरी (श्रेणी) -1 का दर्जा प्राप्त होने पर हर्ष ज़ाहिर किया है | वहीँ कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने हाल ही में विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण करने और भविष्य की योजनाओं का ज़िक्र किया है |  न्यूज़लेटर (पत्रिका) आगे के पृष्ठों में विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों की उपलब्धियों जैसे राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों, सम्मानों, मैगज़ीन और जर्नल्स में प्रकाशित लेखों, प्रकाशित पुस्तकों, सेमिनार और कांफ्रेंस में सहभागिता एवं  शोध के लिए मिली अनुदान आदि का ब्यौरा भी दिया गया है | इसके साथ – साथ  विवि में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, राष्ट्रीय मह्त्व के दिवसों, सीयूएसबी के महत्वपूर्ण दिवसों, खेल-कूद प्रतियोगिताओं, आदि को चित्रों एवं लेख के माध्यम से प्रकाशित किया गया है |  न्यूज़ लेटर  में छात्रों के जॉब प्लेसमेंट्स (रोजगार), स्कालरशिप एवं फ़ेलोशिप, सेमिनार के सहभागिता, राष्ट्रिय स्तर पर जीते गए पुरुस्कारों आदि का ब्यौरा दिया गया है |  अंत में विवि के विभिन्न समाचारपत्रों में प्रकाशित ख़बरों की क्लिपिंग्स को खूबसूरत कोलाज़ के रूप में प्रदर्शित की गया है   |  ज्ञात हो कि  “सीयूएसबी टाइम्स” न्यूज़ मैगज़ीन वर्ष में दो बार (छह – छह महीने पर) प्रकाशित की जाती है जो उपलब्धयों एवं यादों को इनसाइक्लोपीडिया के रूप संजोय रखने का उचित माध्यम है |

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here