गया। जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी श्री आशीष भारती लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर दुर्गा पूजा पंडाल व बाजारों में भीड़भाड़ से हुए यातायात व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं व स्थानिय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं इस क्रम में श्री भारती व एएसपी अनवर जावेद अंसारी चाकन्द पहुंचे जहां पूजा आयोजक के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं राजद नेता प्रदीप कुमार ने एएसपी जावेद अंसारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया इस दौरान दोनों पुलिस पदाधिकारी द्वारा चाकन्द बाजार,पटवा टोली व चाकन्द बॉली पर सहित सभी पूजा पंडाल का बारीकी से निरीक्षण किया व यातायात से जुड़ी जानकारी व भीड़ से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस दौरान चाकन्द बॉली पर जहां प्रतिमा विसर्जन होती है वहां निरीक्षण के दौरान बैरिकेटिंग नहीं होने पर स्थानीय चाकन्द थाना अध्यक्ष श्री किशोर से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसपर थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा शनिवार को बैरिकेटिंग करा देने की बात कही गई है जिसे पुरा करा लिया जाएगा। मौके पर विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह, शांति समिति के सदस्य वसीम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।