Friday, January 3, 2025
HomeUncategorized24 वर्षीय गौतम विश्वकर्मा को निलाजना नदी में डूबने से मौत

24 वर्षीय गौतम विश्वकर्मा को निलाजना नदी में डूबने से मौत



19 घंटा बाद एसडीआरएफ की टीम ने निकाला डेड बॉडी।

गया जिला के डोभी थाना  स्थित नीलाजन नदी में नहाने के लिए तीन व्यक्ति गए थे शुक्रवार संध्या 4:00 बजे तीनों व्यक्ति  नदी में नहाने लगे दिल्ली कोलकाता नेशनल हाईवे फुल के नीचे निलाजन  नदी के बहता पानी  में नहाने लगे तो एक व्यक्ति गौतम  विश्वकर्मा पानी में कूदा तो ऊपर नहीं आया ऊपर नहीं आने पर साथी लोग घबराने लगे और शोर मचाने लगे आसपास से ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि युवक के पता नहीं चल रहा है। इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा शासन प्रशासन को सूचना दी गई मौके पर डोभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी डोभी थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और देखें युवा के कोई अता पता नहीं चला इसी दौरान ग्रामीणों ने लंबे-लंबे बस और तैरकर पता लगाने लगा तो पता नहीं चला और संध्या 7:00 बज गया  डोभी प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया एसडीआरएफ का टीम मौके पर पहुंचकर शुक्रवार की रात की 2 घंटा प्रयास किया लेकिन डेड बॉडी नहीं मिल पाए सुबह शनिवार को भी एसडीआरएफ के टीम डेड बॉडी को खोजने का प्रयास किया 11:00 डेड बॉडी एसडीआरएफ को प्राप्त हुआ ।
काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ  टीम डेड बॉडी खोजने में कामयाब रे 19 घंटे के बाद गौतम विश्वकर्मा का मृत शरीर पानी से बाहर निकला गया डोभी निलाजन नदी में देखने वाले ग्रामीणों का हजारों की संख्या में तांता लग रहा परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक व्यक्ति का उम्र 24 वर्ष है मृतक व्यक्ति गौतम के शादी चार वर्ष पहले हुआ था 2 वर्ष के एक लड़की भी है परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मृतक शरीर को खोजने में कथक प्रयास किया डेड बॉडी को पानी से निकलने के बाद डोभी थाना ले जाया गया जहां उसे पंचनामा बनाकर मृतक शरीर को पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया पोस्टमार्टम के बाद मृतक शरीर को उसके  के परिजन को सौंप दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular