Thursday, January 2, 2025
HomeUncategorizedएनएसएस के कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर अपराध के...

एनएसएस के कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर अपराध के प्रति किया सचेत

गया।जगजीवन महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति के दिशा-निर्देशानुसार साइबर थाना और यातायात थाना के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा सप्ताह 21से 25 अक्टूबर के तहत साइबर सुरक्षा जागरूकता और सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।नुक्कड़ नाटक गांधी मैदान स्थित चर्च के नजदीक किया गया। इस टीम को जगजीवन महाविद्यालय के टीम लीडर रितिक रौशन के टीम के सहयोग से सफल किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि आपके पास किसी भी अनजान नंबर से कॉल आता है और आपके अकाउंट डिटेल्स,ओटीपी मांगता है ओर आप बिना सोचते हुए दे देते है जिसके माध्यम से भी आपके पैसे कट जाते है यदि ऐसा हो भी जाता है तो आप तुरंत 1930 पर कॉल करके अपने साथ हुए घटना के बारे बताते है तो आपके जो पैसे काटते हैं वो पैसा वही पर रोक दिया जाता है। और हर शहर में साइबर थाना खुला है। वहां भी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते है,जिससे वो आपके पैसे वापस करवाने में पूरा सहयोग करते है। यदि आपके पास किसी भी प्रकार के ऑफर के लिए लिंक आते है या आपको पैसे को दुगना करने  का  भी कॉल या मैसेज आते हैं और आप बिना सोचे समझे लिंक को दबाते हैं। उसके माध्यम से भी आपके पैसे कट जाते हैं तो आप तुरंत 1930 पर अपना रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। वही आपके पास अनजान नंबर से फर्जी वीडियो कॉल आते है और आपके वीडियो के माध्यम से एमएमएस बना देते है और आपसे पैसे की मांग करते हैं और अपने बदनामी से बचने के लिए उन्हें पैसे भी दे देते हैं तो ऐसा करने से पहले सावधान हो जाएं सतर्क हो जाएं। जिससे आप भारी नुकसान से बच सकते हैं। मौके पर साइबर थाना प्रभारी सह डीएसपी साक्षी राॅय और यातायात थाना प्रभारी डीएसपी निशु मालिक ने कार्यक्रम किया। मौके पर इस टीम में वरिष्ठ स्वयंसेवक मैक्स कुमार और शशि भूषण सूर्यवंशी टीम लीडर रितिक रौशन, रूपा सिंह, चांदनी कुमारी,अनामिका कुमारी ,प्रत्यूष ,पुरुषोत्तम, भानु, राजल,प्रियंका, और सहयोगी स्वयंसेवक नंदनी,प्रिंस ,सूर्यप्रताप ने मिलकर किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular