बेलागंज में किन्नरो से भीड़ ने की छेड़खानी,गुस्से में फाड़ा अपना कपड़ा,हंगामा भी किया

बेलागंज।किन्नरों के हंगामा को देख वहां तैनात सुरक्षा कर्मी दौड़ कर किसी तरह शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन छेड़खानी से नाराज किन्नर किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। उसके बाद मंच से राजद नेतााअें किन्नरों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी और नाराज होकर चली गई।
बिहार के चार सीटों पर उपचुनाव होना है। वहीं गया के दो विधानसभा इमामगंज और बेलागंज में उपचुनाव 13 नवंबर को होना है। प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सोमवार को चुनावी सभा जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के पड़ाव स्थल पर राजद का कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जन सभा को संबोधित करेंगे। लेकिन, कार्यक्रम शुरू होने से पहले पहले किन्नरों ही ने हंगामा खड़ा कर दिया।
*कपड़ा फाड़ कर विरोध जताया*
किन्नरों के हंगामा को देख वहां तैनात सुरक्षा कर्मी दौड़ कर किसी तरह शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन छेड़खानी से नाराज किन्नर किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। उसके बाद मंच से राजद के कई स्थानीय कार्यकर्ता किन्नरों की ओर दौड़ पड़े। किसी तरह समझाने का प्रयास किया। वहीं गुस्साए किन्नर ने सभा में खुद अपना कपड़ा फाड़ कर विरोध जताया,

*कार्यक्रम से लौट गए सारे किन्नर*
किन्नरों को वापस जाते देख कार्यकर्ताओं के द्वारा काफी मान मनौवल किया। लेकिन, इस गंदी हरकत से वह काफी नाराज हो गए और कार्यक्रम को करने से इंकार कर दिया। उसके बाद सभी किन्नर  वापस लौट गई। घटना के बाद किन्नरों ने बताया कि राजद के कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया था। जहां डांस कार्यक्रम किया जाना था। जैसे ही दर्शक दीर्घा में पहुंचे तभी कुछ लोगों ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। जिसके बाद वह गुस्सा हो गए। कार्यक्रम किए बिना किए हीं वह वापस लौट गए।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here