संवाददाता :- प्रेम कुमार परैया
परैया थाना में दिन बुधवार को ड्यूटी पर तैनात शाहिद (1) स्व :- सुरेश पासवान (2)स्व :- सीताराम सिंह (3)स्व :- अर्जुन पासवन ये तीनो शहीद हो गए थे जिनका दिन बुधवार को परैया थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा सालामी एवं पुष्प के माला पहनाकर शहीद दिवस मनाया गया थाना अध्यक्ष मुकेश बताय की अपने निष्ठां औऱ निस्वार्थ सें कर्तव्य के साथ लोगो के निगरानी में अपने प्राण को आहुति दे दिए इसी के याद में शहीद दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार,सरपंच :- धर्मेंद्र कुमार,अजमतगंज पंचायत के मुखिया सुनील कुमार शर्मा,परैया थाना के एस.आई :- प्रमोद कुमार,देवराज कुमार रजक,ए.एस.आई :- बसंत कुमार श्रीवास्तव एवं सतीश सिंह थे मौजूद /