गया।मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर सत्र 2023- 25 के नामांकन ऑनलाइन पोर्टल की तिथि विस्तार और PAT 2021 के रिजल्ट प्रकाशित करते हुए नामांकन की तिथी जारी करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर इंकलाबी छात्रों ने कुलपति से मुलाकात किया। इंकलाबी छात्र संगठन के सदस्यों ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को पौधा के साथ अपना मांग पत्र सौंपा है । कुलपति महोदय ने छात्रों को आश्वासन देते हुए अबिलंब स्नातकोत्तर सत्र 2023- 25 के नामांकन ऑनलाइन पोर्टल की तिथि विस्तार करने के आदेश दिए। साथ ही PAT 2021 के रिजल्ट प्रकाशित व नमांकन के लिए एक सप्ताह का और समय लगने की बात कही। इंकलाबी छात्र संगठन के सदस्यों ने मगध विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव महोदय को भी पौधा देकर स्वागत किया । वही मौके पर इंकलाबी छात्र संगठन के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने बताया कि बहुत से छात्र ऐसे थे जिनका रिज़ल्ट प्रकाशित होने मे विलंब हुआ था जिसके कारण वह स्नातकोत्तर में वो सभी छात्र नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने से वंचित रह गए थे। अगर पोर्टल को दोबारा खोल दिया जाता है तो वैसे छात्र भी अपना नामांकन के लिए आवेदन कर सकेगे। इस मौके पर इंकलाब छात्र संगठन के सदस्य कमलेश कुमार, विकास रंजन, अभिषेक, रोहित, पंकज, रंजीत व अन्य छात्र मौजूद रहे।