गया।मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, अंतर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में अभिषद् की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने किया।अभिषद् की बैठक में अभिषद् सदस्य प्रो नरेंद्र सिंह(ऑनलाइन मध्यम से), प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो ब्रजेश कुमार राय, कुलसचिव डॉ विपिन कुमार,समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दीपक कुमार , दर्शनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो सुनीति सुमन, प्राचार्य डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह एवम डॉ सत्येंद्र प्रजापति, दूरस्थ शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो सुशील कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ उपेंद्र कुमार, विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो नृपेंद्र श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार तथा सीसीडीसी डॉ संजय कुमार तिवारी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम गत अभिषद् , अकादमिक परिषद् , वित्त समिति एवं परीक्षा समिति की बैठको की संपुष्टि किया गया। भूगोल, अंग्रेजी और वनस्पति विज्ञान के शिक्षकों के प्रमोशन समिति के सुझावों का अनुमोदन किया गया।कृषक महाविद्यालय ,देवाधा- पकरीबरावां के दानदाता सदस्यों के नाम का अनुमोदन किया गया।43 महाविद्यालयों संबंधन अनुमोदित किया गया। जिसमे 6 फार्मेसी, 4 एलएलबी, 33 स्नातक हेतु महाविद्यालय को संबंधन दिया गया।16 महाविद्यालयों को स्थाई संबंधन दिया गया।कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने पुरातन गौरव को वापस प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। छात्र हित के लिए लगातार विश्वविद्यालय की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। गत दिनों में कुलपति महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मिलकर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और परिस्थितियों से अवगत कराया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव प्रो विपिन कुमार ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।