बेलागंज।शुक्रवार को मध्य विद्यालय खनेटा के नए भवन का उद्घाटन बीडीओ राघवेंद्र शर्मा, बीईओ साकेत रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार एवं भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन से पूर्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी के ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुक्के देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाएं और छात्रों को संबोधित करते हुए बीईओ साकेत रंजन ने कहा कि गया पटना राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण के दौरान मध्य विद्यालय खनेटा का भवन एनएच में चला गया था। हालांकि एनएचएआई द्वारा मध्य विद्यालय खनेटा का नया भवन भी विगत कई माह से बनाकर तैयार कर दिया गया था। मगर विभागीय पेंच में फंसकर विद्यालय भवन को विभाग को नहीं सौंपा जा सका था। शुक्रवार को भवन विद्यालय को सौंप दिया गया। वहीं बीडीओ राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि विद्यालय का भवन तो बनकर तैयार हो गया। जिसमें तत्काल विद्यालय को सिप्ट किया गया है। मगर अभी विद्यालय के चाहरदीवारी सहित कई आवश्यक व्यवस्थाएं बाकि रह गई है। जिसे जल्द हीं व्यवस्थित कर दिया जायेगा। कार्यक्रम को प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी, शिक्षक राजीव कुमार, भारतीय स्टेट बैंक बेलागंज के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन, शिक्षक नेता शत्रुधन प्रसाद, प्रमोद कुमार भारती आदि लोगों ने भी संबोधित किया। मौके पर समाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार, अर्जुन पासवान, शिक्षिका पम्मी कुमारी, सुषमा कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।