गया ।शहर के टावर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी एवं पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव का पुतला दहन किया। ज्ञात हो की डिप्टी मेयर चिंता देवी द्वारा गया के विधायक सह सहकारिता एवं पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कही थी कि विधायक मिल जाएंगे तो लहरा/जला देंगे। इस बयान के कारण समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि गयावासियों में भी आक्रोश व्याप्त है। भाजपाइयों ने पुतला दहन कर विरोध जताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने का मांग किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर एवं पूर्व डिप्टी मेयर अपनी जिम्मेवारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं।राशि का अपव्यय किया जा रहा है,जिसका विरोध करने पर जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ताओं और माननीय मंत्री तक को धमकाया जाता है। इन त्रिमूर्तियों ने जीबी रोड एवं केपी रोड में नियम के विरुद्ध जाकर निर्माण की राशि का दुरुपयोग किया है। आम जनता परेशान है। महापौर,उपमहापौर और पूर्व उपमहापौर तीनों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
1. जीबी रोड एवं केपी रोड का जीबी रोड एवं केपी डिवाइडर एवं कालीकरण आम जनता परेशान
2. विष्णुपद में 5 करोड़ की लागत से शव जलाने की मशीन लगाई गई जिसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है
3. ब्रह्मसरोवर मे लाइट एवं साउंड लगने के बावजूद आज तक इस्तेमाल में नहीं आया लाखों रुपए का अपव्य हुआ
4. शहर में प्लास्टिक के नाम पर 70 लाख रुपए का फर्जी निकासी किया गया
5. पार्किंग स्थल का प्रस्ताव निगम द्वारा लिए जाने के बाद भी आज तक पार्किंग स्थल विकसित नहीं हो पाया जिससे आम जनता परेशान है
6. गया शहर मे प्रतिदिन जाम की समस्या पर कोई ध्यान नहीं है
7. ब्रह्मसरोवर में डेढ़ करोड़ खर्च के बाद चालू नहीं किया गया
8. गया शहर में विभिन्न स्थलों पर बनाए गए शौचालय के रखरखाव एवं सफाई में भी नगर निगम फेल है
9. बेसहारा पशुओं पर कोई लगाम नही और ना रखरखाव की व्यवस्था है
10. स्ट्रीट लाइट लगाने में भेदभाव किया जाता हैA
गया नगर निगम में त्रिमूर्तियों द्वारा किए गए कार्यों की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाए। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी के साथ संचालन देवानंद पासवान, क्षेत्रीय प्रभारी वाणिज्य अमित लोहनी, राकेश कुमार आईटी सेल, विकाश कुमार प्रतिनिधि भारत सरकार,श्रद्धांजलि जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार तन्नी, मुकेश शर्मा, बंदना कुमारी, करुणा कुमारी, शंभू यादव, रमेश गुप्ता, सुनील सिन्हा, रंजित कुमार, शिव नारायण चंद्रवंशी, राम पुकार सिंह, कौशलेंद्र, मुकेश चंद्रवंशी, बंटी वर्मा, पवन कुमार, विनोद पासवान, गौतम गोस्वामी, रंजीत बारहपुरिया, जितेंद्र, सूरज सेठ, समीर चटर्जी राजनंदन गांधी, साकेत कुमार, अक्षय राज, दीपक चंद्रवंशी, गोपाल चंद्रवंशी, राजू स्वर्णकार, प्रमोद मालाकार, दयानंद विश्वकर्मा, महेंद्र शर्मा, राधे राधे, जितेंद्र यादव, रॉकी चंद्रवंशी, खुशबू कुमारी, डब्लू राय, मालती जी, गौतम कुमार आदि शामिल हुए।