बेलागंज। बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा के जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी
सोमवार को बेलागंज बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा के जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गया। जहां बैंक में रहे ग्राहक एवं कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। और लोग जान बचाने के लिए बैंक से बाहर निकले। सूचना मिलने के बाद बेलागंज थाने में रहे अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का भीड़ लग रहा।