घटना के24घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान, पांच चोरों को किया गिरफ्तार


बेलागंज।वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने बेलागंज थाना क्षेत्र के साहो विगहा में शुक्रवार की रात की चोरी की घटना का 24घंटे में उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल चार अपराधियों और एक अन्य को गिरफ्तार करते किया है। साथ हीं पुलिस ने चोरी का सामानों सहित एक ऑटो भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।इस आशय की जानकारी गया पुलिस ने प्रेस रिलीज के माध्यम से देते हुए कहा है कि बेलागंज के साहो विगहा(शेखपुरा) में शुक्रवार की देर रात एक गोदाम में में चोरों ने ताला तोड़कर वहां रखे डीजे इंस्ट्रूमेंट्स सहित अन्य मूल्यवान वस्तुओं की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी लाॅ एन्ड आर्डर खुर्शीद आलम के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों, तकनीकी शाखा के सहयोग से घटना में शामिल क्षेत्र के पनारी दरियापुर में शनिवार की अहले सुबह छापामारी कर अशोक पासवान को उसके घर में चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर घटना में शामिल क्षेत्र के गिरधारी विगहा के अभिषेक कुमार,प्रवीण कुमार और दरियापुर से इंदल पासवान
सहित एक अल्पवयस्क को गिरफ्तार किया गया है।सभी गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने जहानाबाद जिले के टेहटा सड़क किनारे से चोरी में प्रयुक्त चोरी का हीं एक ऑटो बरामद किया है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here