Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedनसीम उद्दीन के घर चपका इश्तेहार करें आत्मसमर्पण नहीं तो होगी कुर्की

नसीम उद्दीन के घर चपका इश्तेहार करें आत्मसमर्पण नहीं तो होगी कुर्की

गया पुलिस है तैयार, अपराधी करें आत्मसमर्पण,
नहीं तो होगी कुर्की और होंगे गिरफ्तार।

वरीय पुलिस अधीक्षक  गया के आदेशानुसार वारंट, इश्तिहार एवं कुर्की के त्वरित निष्पादन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.06.2024 को चेरकी थाना के द्वारा माननीय न्यायालय से निर्गत इश्तिहार, कंप्लेन केस नंबर- 1164/21 के अभियुक्त मो० नसीमुद्दीन, पिता मो० अजीमुद्दीन , सा० मिलत कॉलोनी , थाना चेरकी, जिला गया के घर पर विधिवत् इश्तिहार चस्पा कि गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular