Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedचार सबमर्सिबल मोटर की चोरी*

चार सबमर्सिबल मोटर की चोरी*


बेलागंज। अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात बेलागंज थाना क्षेत्र के रैली गांव के बधार में स्थित चार किसानों के सबमर्सिबल मोटर की चोरी कर ली। मोटर की चोरी से पीड़ित किसानों के खेती-बारी पर सवालिया निशान लग गया है। चोरों ने एक ही साथ चार सबमर्सिबल मोटर की चोरी कर किसानों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले भी चोरों ने इसी गांव के आसपास एक रात में आधा दर्जन किसानों के सबमर्सिबल मोटर की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बधार में रहे रविन्द्र शर्मा,महलाल पासवान, अखिलेश मिस्त्री और सियाराम सिंह का सबमर्सिबल मोटर की चोरी हुई है। पीड़ित किसानों ने बताया कि अभी अदरा नक्षत्र में खेतों में धान की बीज बुआई के मौसम में मोटर की चोरी से खेती चौपट हो गया है। मौसम की तल्खी से धान बीज का पटवन बाधित हो गया है। पीड़ित किसानों ने मोटर पंप की लिखित शिकायत थाने में की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular