जमालपुर आँगनवाड़ी केंद्र के निर्माण में घोटाला , विगत चार वर्षों से अधर में लटका आँगनवाड़ी केंद्र।




भागलपुर से balmukund kumar

भागलपुर-भागलपुर शाहकुंण्ड प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत में मनरेगा योजना से आँगनवाड़ी केंद्र के निर्माण में घोटाला का एक बड़ी मामला सामने आया है, जहां शाहकुंण्ड प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के वार्ड नंबर एक में आँगनवाडी केंद्र निर्माण का कार्य मनरेगा योजना से होना था लेकिन चार वर्ष बीत गए अभी तक केंद्र नहीं बन पाया है, जबकि मुखिया अहमद हुसैन,रोजगार सेवक एवं प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी  के सांठगांठ से करीब पांच लाख रुपए का निकासी होने से चार वर्ष बीत गए और आँगनवाड़ी केंद्र अभी तक अधर में लटका हुआ है, प्रखंड के खैरा पंचायत अन्तर्गत जमालपुर में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में हुई धांधली को लेकर प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुणाल एवं जिला मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के संज्ञान के बाबजूद आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में हुई पैसे की निकासी कर कार्रवाई करने के बजाय  टेबुल पर जाँच का हवाला देकर मामले को दबाने एवं रफा दफा करने में लगे हुए हैं।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here