बेलागंज।भारत युथ एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष अध्यक्ष मो. वसीम अंसारी ने जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप डॉ. बी सी रॉय ट्रॉफी 2024–2025 के लिए आज़ाद हाई स्कूल चाकंद के प्रिंसिपल एस. नेयाजुद्दीन को बिहार नेशनल फुटबॉल टीम का चुनावकर्ता चुनने पर बधाई दी है।