एकंगरसराय में तीन बंदरो के उत्पात से लोग परेशान।
राजद नेता को काटकर किया जख्मी
एकंगरसराय(नालन्दा) एकंगरसराय में करीब एक बर्षो से तीन बंदर एकंगरसराय वासियों समेत आमलोगों को जीना हराम कर दिया है।एक बर्ष के अन्दर दर्जनों लोगों को काटकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है।शनिवार की सायं में एकंगरसराय नगर पंचायत के खानपुर गाँव निवासी राजद के वरिष्ठ नेता कैलाश प्रसाद यादव व्यापार मंडल के समीप अपने कुछ साथियों के साथ बैठे हुए थे,कि बन्दर ने आकर उनपर हमला कर दिया, जिसमें वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।लोगों ने जख्मी राजद नेता कैलाश प्रसाद यादव को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।करीब एक बर्षो से एकंगरसराय में तीन बन्दर काफी उत्पात मचा रहा हैं।एकंगरसराय वासियो के घरो में,दुकानों में, घुसकर सामान को बर्बाद कर दे रहा है, लोग भय से घर व दुकान छोड़कर बाहर भाग निकलते हैं। बंदरो से छेड़छाड़ करने पर तीनों बंदर एक साथ लोगों पर हमला कर जख्मी कर देता है।तीनों बन्दर के आतंक से लोग सहमे हुए रहते हैं।इस सम्बंध में एकंगरसराय बाजार वासियो एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयो द्वारा कई बार एकंगरसराय बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत वन विभाग के वरीय अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक सूचना दिया गया है, लेकिन एक बर्ष गुजर जाने के बाबजूद भी तीन बंदरो के आतंक से एकंगरसराय के लोगों को मुक्ति नही दिला सका हैं। जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही हैं