बेतिया मे दो साइबर अपराधी पैसे के साथ गिरफ्तार।


बेतिया। मझौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर क्राइम का हब  जौकटिया ग्राम से 7 लाख 10 हजार रुपया, 11 एटीएम कार्ड एवं 11 मोबाइल के साथ दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से कर मोबाइल सिम भी बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि मझौलिया पुलिस को गुप्त सूचना मिलेगी दो साइबर अपराधी  जौकटिया ग्राम में ठगी का काम कर रहे हैं। सूचना के आलोक में सीडीपीओ वन द्वारा मझौलिया थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जो कोटिया ग्राम में छापामारी कर साइबर अपराध में लिप्त पिंटू आलम उर्फ अबरार 32 वर्ष पिता अमीरुल हक एवं इम्तियाज आलम 23 वर्ष पिता कलाम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से पुलिस ने 7 लाख ₹10000, 11 मोबाइल, 11 एटीएम एवं चार सिम कार्ड भी बरामद किया गया। पुलिस टीम में दरोगा राजीव कुमार, प्रशिक्षु दरोगा सिमरन कुमारी, पुरुषोत्तम पांडे ए एवं अनंत कुमार आदि शामिल थे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here