Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedभोज खाने गए सनोखर का लापता युवक चेन्नई से मिला

भोज खाने गए सनोखर का लापता युवक चेन्नई से मिला



*मां ने हुजूर नगर के मेजबान सहित अन्य पर दर्ज कराया था गायब करने का मामला*

रिपोर्ट –balmukund kumar भागलपुर

भागलपुर।भागलपुर  पिरपौती थाना क्षेत्र के हुजुर्गनगर गांव के मिल्टन चौधरी के घर अपने चार पुत्रों के साथ भोज खाने गया अफजलपुर सनोखर के मंगान् मण्डल पुलिस को चेन्नई में मिला, मां कौशल्या देवी ने 26 जून को हुजुर नगर के बीलटन चौधरी सहित अन्य पर अपने पुत्र को मारपीट कर गायब कर देने का मामला दर्ज कराया था वहीं थाना अध्यक्ष ने गायब मांगण मंडल को ढूंढने का काफी प्रयास किया तकनीकी अनुसंधान में पुलिस को ज्ञात हुआ की माँगन मण्डल ट्रेन से चेन्नई जा रहा है इस संबंध में पुलिस ने केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान से संपर्क करने के  उपरांत माँगन को चेन्नई रेलवे स्टेशन से बरामद किया उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह चेन्नई कमाने के लिए अपने घर से बिना किसी को बताएं चला आया था किसी ने उसका अपहरण नहीं किया था पुलिस ने कांड में अनुसंधान व मंगन के सौकुशल बरामदगी में केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान के योगदान की सराहना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular