Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedपटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नामचीन लोगों...

पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नामचीन लोगों पर लगाया आरोप

 

बिहार : पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सामने आया है। मलिया महादेव मंदिर स्तिथ जल्ला रोड इलाके में प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार आज सुबह अपने घर से निकला थे। घर से निकलते ही धात लगाए अपराधियो ने तीन-चार गोली उन पर चलाई और वहां से फरार हो गए। गोली लगने से अरुण की घटनास्थल पर गिर गए। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रहते हुए हेमराज सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है। प्रॉपर्टी डीलर अरुण की हत्या की खबर सुनते ही इलाके में कोहराम मच गया है। लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद एएसपी सारथ एसआर पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से हत्या का कारण पूछने में जुट गए। फिलहाल हत्या का कारण अबतक साफ नहीं हो पाया है। हालांकि अरुण जमीन के खरीद बिक्री का करता था, इसलिय जमीन विवाद में उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular