Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedदीप कृष्णा एजुकेशनल सर्विस स्थित सराय में एक सेमिनार का किया गया...

दीप कृष्णा एजुकेशनल सर्विस स्थित सराय में एक सेमिनार का किया गया आयोजन

भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट

भागलपुर स्थित सराय के दीप कृष्णा एजुकेशनल सर्विस सेंटर में डाँक्टर बीपीएस काँलेज आगरा के माध्यम से शिक्षा और सहायता के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, सेमिनार के दौरान काँलेज के बिहार हेड मदन रस्तोगी ने कहा कि प्लस टू साइंस से पास वैसे गरीब छात्रों को काँलेज सहायता करती है जो पढ़ने में असमर्थ हैं। वैसे छात्रों को काँलेज रहने खाने के खर्च पर शिक्षा प्रदान कर सौ प्रतिशत रोजगार की गारंटी देती है। इसके लिए भागलपुर के तमाम शिक्षा विद् को बुलाकर एक सेमिनार के माध्यम से बृहत रूप जानकारी दी गई है। वहीं दीप कृष्णा एजुकेशनल सर्विस सेंटर के दीपक सर ने कहा कि भागलपुर के वैसे छात्र जो पढ़कर इधर उधर भटक रहे हैं बेरोजगार बैठे हैं उसके लिए एक बेहतरीन पैकेज है, वैसे छात्रों को दीप कृष्णा एजुकेशनल सर्विस रोजगार देने का काम करेगी। दीपक सर ने कहा की कोई भी बच्चा अब पैसे के बिना शिक्षा हासिल नहीं कर पाएगा यह संभव नहीं है हमारी संस्था हर हाल में करीब से गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम करेगी, उन्होंने कहा कि बच्चों में अगर पढ़ने की उत्सुकता होगी तो वह किसी भी कीमत पर पढ़ेंगे आर्थिक रूप से उन्हें समस्या नहीं होगी। दीपक सर ने कहा कि किसी भी को लेकर छात्र अपनी बात हमारे संस्थान में आकर रख सकते हैं उन्हें उचित सलाह देकर मदद किया जाएगा इसके लिए उन्होंने अपना संपर्क नंबर भी जारी किया है जो 7319605765,9135701761 है, उन्होंने कहा कि शिक्षा संबंधित जो भी छात्र जानना चाहते हैं वह निश्चित रूप से इस नंबर पर संपर्क करके हमारे कार्यालय में भी आकर मिले।

RELATED ARTICLES

Most Popular