मखदुमपुर के प्रवासी कामगार की उड़ीसा के क्योंझर में मौत, कल सुबह घर पहुंचेगा शव

मखदुमपुर के डकरा पंचायत के डकरा निवासी 31 वर्षीय मोहम्मद जावेद का उड़ीसा के क्योंझर जिले में एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गया।

मृतक लगभग 6 साल से वहां रहकर हाट बाजार में दुकान लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता था। अपने घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

वहीं रहकर साथ में काम करने वाले मृतक के बहनोई तौवाब आलम ने बताया की सोमवार शाम 5 बजे हाट बाजार से लौटने के क्रम में क्योंझर के पास टेंपो को ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे टेंपो पलट गया। मोहम्मद जावेद की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

मृतक का शव परिजन एंबुलेंस से लेकर आज दोपहर में निकल चुके हैं व बुधवार सुबह को गांव के कब्रिस्तान में मिट्टी दी जायेगी।

वहीं मृतक के साथ रहे 2 अन्य लोग घायल हो गए जिनका इलाज वहीं चल रहा है और खतरे से बाहर हैं।

दोनों घायल बेलागंज के रहने वाले हैं। 40 वर्षीय मो. औरंगजेब ऊज्जे व 38 वर्षीय मो. शमशेर पंचमहला के रहने वाले हैं।

वहीं भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य तारिक अनवर ने घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने राज्य सरकार से मृतक के परिजन को 10 लाख व घायलों को 5/5 लाख रुपया सहायता राशि देने की मांग की है।

डेथ

मोहम्मद जावेद आलम उर्फ छोटू (31 वर्ष)
S/o– अली इमाम
गांव– डकरा

घायल

मोहम्मद औरंगजेब (40 वर्ष)
S/o– मोहम्मद एकराम उर्फ जुम्मन
गांव– उज्जे

मोहम्मद शमशेर (38 वर्ष)
S/o– मोहम्मद शहरू
गांव– पंचमहला

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here